Road Accident: दिल्ली में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से महिला की मौत, तीन घायल
दक्षिणी दिल्ली में रविवार देर रात दिल्ली पुलिस के फर्जी स्टीकर वाली तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली में रविवार देर रात दिल्ली पुलिस के फर्जी स्टीकर वाली तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि कार चला रहे विनय कुमार को अर्चना रेड लाइट इलाके के पास से नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पेशे से फाइनेंसर है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Delhi: दिल्ली में ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की भीषण टक्कर, एक की मौत, चार लोग घायल
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल हरीश (56), रेखा (46), सीमा (46) और नीतू (45) को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था जहां नीतू की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ ग्रेटर कैलाश थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Delhi: दिल्ली में लुटेरों ने तीन लोगों पर घोंपा चाकू, एक शख्स की मौत, दो घायल, जानिये पूरा वारदात