Maharashtra: महिला ने तीन बच्चों के साथ झील में कूद कर की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले के कोंड गांव में 40 वर्षीय महिला ने सात महीने की बेटी समेत अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ झील में कूद कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आत्महत्या (सांकेतिक तस्वीर)
आत्महत्या (सांकेतिक तस्वीर)


औरंगाबाद: महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले के कोंड गांव में 40 वर्षीय महिला ने सात महीने की बेटी समेत अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ झील में कूद कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि घटना का पता मंगलवार को उस वक्त चला जब ग्रामीणों ने झील में चारों शवों को उतराते हुए देखा।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 'दुर्घटनावश मौत' का मामला दर्ज कर लिया है और मृत महिला के पति व ससुराल वालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि महिला के परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने उसके शव को यह कहकर लेने से मना कर दिया कि उसके पति द्वारा नशे की हालत में पिटाई करने के बाद महिला ने यह कदम उठाया। उन लोगों ने मोहल्ले में शराब की दुकानों को बंद करने की मांग की।

अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस के समझाने-बुझाने पर ग्रामीण शवों को लेने के लिए राजी हुए।










संबंधित समाचार