केरल का कोच्चि शहर आखिर क्यों हुआ धुआं-धुआं, काबू में जुटे हैं नेवी के हेलिकॉप्टर्स, जानिये पूरा अपडेट

कोच्चि के ब्रह्मपुरम स्थित अपशिष्ट संयंत्र में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां, नौसेना के दो हेलीकॉप्टर और 120 से अधिक अग्निशमन कर्मियों सहित अन्य ने अपना प्रयास जारी रखा। इस संयंत्र में लगी आग की वजह से निकलने वाला जहरीला धुआं पूरे शहर और आसपास के इलाकों में फैल गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2023, 11:58 AM IST
google-preferred

कोच्चि: कोच्चि के ब्रह्मपुरम स्थित अपशिष्ट संयंत्र में लगी आग पर काबू पाने के लिए  दमकल की 30 गाड़ियां, नौसेना के दो हेलीकॉप्टर और 120 से अधिक अग्निशमन कर्मियों सहित अन्य ने अपना प्रयास जारी रखा। इस संयंत्र में लगी आग की वजह से निकलने वाला जहरीला धुआं पूरे शहर और आसपास के इलाकों में फैल गया है।

भले ही आग बुझती दिख रही है, लेकिन अपशिष्ट के टीले से भारी मात्रा में धुआं अभी भी उठ रहा है। शहर के कक्कनाड, अरूर और वायटिला क्षेत्र दिन के दौरान धुंध छायी रही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला प्राधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक दमकल वाहन धुंआ बुझाने के लिए लगभग 40,000 लीटर पानी का उपयोग कर रहा है।

अधिकारियों ने कचरे को उठाने और उसके नीचे पानी डालने के लिए छह ‘एक्सकैवेटर’ का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि धुआं निकलना बंद करने के लिए पास के कदमप्रयार नदी से पानी लाया जा रहा है।

नौसेना के हेलीकॉप्टरों ने पास के एक जलाशय से पानी एकत्र किया और इसे धुएं से भरे अपशिष्ट संयंत्र स्थल पर डाला।

इस बीच, राज्य मानवाधिकार आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव, एर्णाकुलम जिलाधिकारी और अन्य को निर्देश दिया है कि वे संयंत्र में आग से धुएं के मुद्दे को स्थायी रूप से हल करने के लिए की गई कार्रवाई पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

कोच्चि शहर और पड़ोसी ग्राम पंचायतों और नगरपालिकाओं में आंगनवाड़ी, किंडरगार्टन, डे केयर सेंटर और सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई स्कूल के कक्षा एक से कक्षा सात तक सोमवार को बंद रहे।

केरल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, कोच्चि में हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 कणों का स्तर निर्धारित मानकों से ऊपर था।

पीएम 2.5 का स्तर आज अपराह्न लगभग 1:45 बजे सामान्य मानक 60 के मुकाबले प्रति घन मीटर 79.7 माइक्रोग्राम दर्ज किया गया।

पीएम 10 कणों का स्तर सामान्य 100 के मुकाबले 119.6 माइक्रोग्राम दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार को संयंत्र में रखे अपशिष्ट में आग लग गई थी। अधिकारियों का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण इस तरह की घटनाएं हर साल इसी समय होती हैं।

No related posts found.