बृज भूषण को आखिर अब तक क्यों नहीं किया गया गिरफ्तार? जानिये दिल्ली पुलिस का ये बड़ा जवाब

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसे भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को साबित करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उसे पर्याप्त सबूत नहीं मिले। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बृज भूषण को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले
बृज भूषण को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले


नयी दिल्ली:  दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसे भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को साबित करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उसे पर्याप्त सबूत नहीं मिले।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकरी ने कहा कि पुलिस 15 दिनों के अंदर अदालत में एक रिपोर्ट दाखिल करेगी।

यह भी पढ़ें | डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच के लिए एसआईटी गठित ,जानिये पूरा मामला

अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच के दौरान डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान प्रमुख को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को अब तक पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। उनके (पहलवानों) दावों को साबित करने के लिए इसके समर्थन में कोई सबूत नहीं मिला है। 15 दिन के भीतर अदालत में एक रिपोर्ट दाखिल की जाएगी जो आरोप पत्र या अंतिम रिपोर्ट के रूप में हो सकती है।’’

रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन संसद की ओर मार्च करने की कोशिश के बाद सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने रविवार के प्रदर्शन स्थल से हटा दिया था।

यह भी पढ़ें | कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा

उन्हें हिरासत में ले लिया गया लेकिन बाद में छोड़ दिया गया।










संबंधित समाचार