Site icon Hindi Dynamite News

फेक न्यूज़ पर ब्रेक की कवायद, WhatsApp पर मैसेज फॉरवर्ड करने की सीमा तय

Whatsapp पर लगातार फैलाई जा रही अफवाह और मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए Whatsapp एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है। इस फीचर के बाद एक मैसेज को फॉरवर्ड करने की सीमा तय हो सकेगी। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फेक न्यूज़ पर ब्रेक की कवायद, WhatsApp पर मैसेज फॉरवर्ड करने की सीमा तय

नई दिल्ली: व्हाट्सएप अपने भारतीय यूजर्स के लिए बड़ा फैसला लेने जा रहा है। लगातार फैलाई जा रही अफवाह और मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए Whatsapp एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है। इस फीचर के आने से एक मैसेज को 5 से ज्यादा बार फॉरवर्ड नहीं किया जा सकेगा। 

व्हाट्सएप ने ब्लॉग में कहा है कि वह भारतीय यूजर्स के लिए जल्द ही एक ऐसा फीचर लॉन्च करने वाला है जिसके बाद वीडियो या मैसेज एक सीमित संख्या और सीमित ग्रुप में ही फॉरवर्ड किए जा सकेंगे। 

अपने ब्लॉग में WhatsApp ने आगे कहा कि हमने यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। इसके साथ ही कहा कि हम लगातार ऐप में नए फीचर्स लाने पर काम कर रहे हैं ताकि इसे और बेहतर बनाया जा सके।

बता दें कि भारत के अलावा अन्य देशों के यूजर्स एक बार में 20 अलग-अलग ग्रुप में मैसेज या वीडियो का फॉरवर्ड कर सकेंगे। अगर भारत की भारत करे तो यहां  दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा वीडियो और मैसेज फॉरवर्ड किए जाते हैं।

Exit mobile version