West Bengal: तीस्ता नदी की बाढ़ में बहकर आये मोर्टार, सेना ने किया निष्क्रिय

डीएन ब्यूरो

सिक्किम में पिछले सप्ताह बादल फटने और फिर अचानक बाढ़ आने के बाद तीस्ता नदी में बहकर आये मोर्टार के 16 और गोले पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में निष्क्रिय किये गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तीस्ता नदी की बाढ़ में बहकर आये मोर्टार
तीस्ता नदी की बाढ़ में बहकर आये मोर्टार


जलपाईगुड़ी: सिक्किम में पिछले सप्ताह बादल फटने और फिर अचानक बाढ़ आने के बाद तीस्ता नदी में बहकर आये मोर्टार के 16 और गोले पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में निष्क्रिय किये गये। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार क्रांति पुलिस चौकी प्रभारी मंसूरुद्दीन ने बताया कि पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने  चेंगमारी ग्राम पंचायत के एक क्षेत्र में मोर्टार के 16 और गोले बरामद किए और उन्हें निष्क्रिय कर दिया।

इससे पहले बुधवार को भी मोर्टार के 20 गोलों को निष्क्रिय किया गया था।

पुलिस का मानना है कि मोर्टार के ये गोले सेना के थे और पड़ोसी राज्य सिक्किम में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के पानी में बहकर यहां आ गये।

पिछले सप्ताह जिले में तीस्ता नदी की बाढ़ के पानी में बहकर आया मोर्टार का एक गोला फटने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य घायल हो गये थे, जिसके बाद यह कवायद की जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले दो दिनों में कुल मिलाकर मोर्टार के 36 गोले निष्क्रिय किये गये हैं। तलाशी अभियान जारी रहेगा।’’










संबंधित समाचार