West Bengal: अचानक ममता ने की राज्यपाल बोस से मुलाकात, जानिये किन मुद्दों पर की बात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार शाम राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस से मुलाकात की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2024, 10:42 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार शाम राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस से मुलाकात की।

राजभवन के अधिकारियों ने बताया कि दोनों ने अगले महीने राज्य विधानसभा के बजट सत्र सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने कालीघाट मंदिर में की पूजा, निकाली सद्भाव रैली

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज ही बनर्जी को उस वक्त माथे में चोट लग गई थी जब उनके वाहन ने एक अन्य वाहन से टक्कर टालने के लिये अचानक ब्रेक लगाया। बनर्जी ने इस घटना के संदर्भ में कहा, “मुझे दर्द हो रहा है, इसके बावजूद मैं बैठक के लिए आई हूं। हमारी बहुत अच्छी बैठक हुई। मैं 26 जनवरी को फिर आऊंगी।”

बोस और तृणमूल कांग्रेस (TMC) नीत सरकार का राज्य संचालित विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति सहित विभिन्न मुद्दों पर गतिरोध है।

यह भी पढ़ें: विपक्षी गठबंधन को पंजाब में भी झटका, AAP ने किया ये चुनावी ऐलान

राज्य सरकार दावा करती रही है कि राज्यपाल द्वारा कुलपतियों की नियुक्ति अवैध थी क्योंकि उन्होंने शिक्षा विभाग से परामर्श नहीं किया था।

Published : 
  • 25 January 2024, 10:42 AM IST