West Bengal: जानिये अब कैसा ममता बनर्जी का स्वास्थ्य, चिकित्सकों ने दी ये सलाह, पढ़ें पूरा अपडेट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के स्वास्थ्य में बुधवार को सुधार आया। हालांकि, चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिनों तक दवाइयां लेते रहने और आराम करने की सलाह दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 29 June 2023, 11:45 AM IST
google-preferred

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के स्वास्थ्य में  सुधार आया। हालांकि, चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिनों तक दवाइयां लेते रहने और आराम करने की सलाह दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ममता का हेलीकॉप्टर मंगलवार दोपहर को खराब मौसम के कारण सिलीगुड़ी के समीप सेवोके हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा, जिसके कारण उन्हें बाएं घुटने के अस्थिबंध (लिगामेंट) और दाएं कुल्हे के जोड़ में चोटें आयी थीं।

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दो घंटे तक फिजियोथैरेपी करायी। दो वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी उनकी जांच की।

Published : 
  • 29 June 2023, 11:45 AM IST

Related News

No related posts found.