West Bengal: खड़गपुर में बिस्किट बनाने की फैक्टरी में लगी आग, जानिये पूरा अपडेट

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर में बिस्किट बनाने की एक फैक्टरी में सोमवार को सुबह आग लग गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 August 2023, 4:20 PM IST
google-preferred

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर में बिस्किट बनाने की एक फैक्टरी में सोमवार को सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर पता चला कि आग लगी है। आग बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियों को भेजा गया। खड़गपुर शहर के बाहरी इलाके में स्थित फैक्टरी के अंदर किसी के फंसे होने या आग से हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि बिस्किट-निर्माण इकाई में सुबह काम कर रहे सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि फैक्टरी में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।

No related posts found.