Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update: दिल्ली-NCR में कोहरे की दस्तक, यातायात प्रभावित, फ्लाइट्स पर भी असर

दिल्ली और एनसीआर में घना कोहरा होने लगा है। जिसकी वजह से यातायात पर असर पड़ रहा है। कई जगह फ्लाइट्स या तो कैंसल करनी पड़ रही हैं या फिर उनके रूट्स डाइवर्ड किए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Update: दिल्ली-NCR में कोहरे की दस्तक, यातायात प्रभावित, फ्लाइट्स पर भी असर

नई दिल्लीः दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद और आस-पास के इलाकों में कोहरा बढ़ने लगा है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है। जिससे लोगों को अपनी गाड़ियों की लाइट जला कर सफर करना पड़ रहा है। 

दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद में भी घना कोहरा छाया हुआ है। गौतमबुद्ध नगर में भी आज  सुबह घना कोहरा देखने को मिला। कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई। कोहरे की वजह से फ्लाइट्स पर भी असर पड़ रहा है। उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में दिसंबर के महीने में कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है।

यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोएडा और गाजियाबाद के आसमान में सुबह के समय कोहरे की घनी चादर देखने को मिल रही है। वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर और मोहितारी जिलों में भी आसमान में धुंध छाई है।

Exit mobile version