नई दिल्लीः दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद और आस-पास के इलाकों में कोहरा बढ़ने लगा है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है। जिससे लोगों को अपनी गाड़ियों की लाइट जला कर सफर करना पड़ रहा है।
दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद में भी घना कोहरा छाया हुआ है। गौतमबुद्ध नगर में भी आज सुबह घना कोहरा देखने को मिला। कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई। कोहरे की वजह से फ्लाइट्स पर भी असर पड़ रहा है। उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में दिसंबर के महीने में कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है।
यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोएडा और गाजियाबाद के आसमान में सुबह के समय कोहरे की घनी चादर देखने को मिल रही है। वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर और मोहितारी जिलों में भी आसमान में धुंध छाई है।