अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे बफेलो का दौरा, गोलीबारी में मारे गये थे 10 लोग

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन न्यूयॉर्क के बफेलो शहर का दौरा करने वाले हैं, जहां एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में दस लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 May 2022, 11:47 AM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन न्यूयॉर्क के बफेलो शहर का दौरा करने वाले हैं, जहां एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में दस लोगों की मौत हो गई है। व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व मुख्य कार्यस्थल व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है, 'मंगलवार 17 मई को राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिला बाइडेन न्यूयॉर्क के बफेलो शहर का दौरा करेंगे, जहां हुई एक गोलीबारी में दस लोगों की मौत हो गई है। ये दोनों पीड़िताें के प्रति अपनी शोक संवेदना जाहिर करेंगे।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के बफेलो में एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और तीन घायल हुए हैं। अमेरिका में जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने इस घटना का वर्णन नस्लीय रूप से प्रेरित एक जघन्य अपराध के रूप में किया है।

अपराधी की पहचान एक 18 वर्षीय युवक के रूप में की गई है  जिसने अपराध को अंजाम देने से पहले एक श्वेत वर्चस्ववादी (व्हाइट सुपरमेसिस्ट) घोषणापत्र पोस्ट किया था  जिसमें ब्लैक सन (नाजी का प्रतीक) और यूक्रेन की अजोव बटालियन का चिह्न था।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

11 अप्रैल को इस तरह की हिंसा को संबोधित करते हुए इसे रोकने की दिशा में कदम उठाने पर बात की  जिसमें अवैध/बिना लाइसेंस के बंदूकों के प्रसार को रोकना और बंदूक तस्करी पर व्यापक रिपोर्ट पेश करना शामिल रहा। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.