Jaunpur Encounter: जौनपुर में पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट का वांछित लुटेरा गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जलालपुर थाने की पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक लुटेरा मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक तमंचा मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद हुई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2023, 1:06 PM IST
google-preferred

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जलालपुर थाने की पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक लुटेरा मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से गिरफ्तार किया गया है।

उसके पास से एक तमंचा मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद हुई है।अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ़ संजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए आज बताया कि पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गौरव शर्मा क्षेत्राधिकारी केराकत के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जलालपुर रमेश यादव, व प्रभारी स्वाट सर्विलांस मनोज सिंह मय हमराह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु थाना जलालपुर अन्तर्गत ग्राम ओइना नहर पुलिया पर मंगलवार की रात संदिग्ध व्यक्ति, वाहन की चेकिंग की जा रही थी।

चेकिंग के दौरान सिंधौरा की तरफ से आ रहे एक मोटर साइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया गया।

मोटर साइकिल अनियंत्रित होने के कारण गाड़ी सहित गिर गया व पुलिस पर फायरिंग करने लगा, बदमाश द्वारा चलाई गई गोली प्रभारी निरीक्षक जलालपुर के बीपी जैकेट में लगी। पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी और बदमाश को मौके पर ही पकड लिया गया। (वार्ता)

No related posts found.