फतेहपुर: शहर को साफ बनाने के लिये दीवार चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन

डीएन ब्यूरो

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं नारी स्मिता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को जिले में दीवार चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर के स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।



फतेहपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं नारी स्मिता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को जिले में दीवार चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर के स्कूली बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। 

इस प्रतियोगिता की शुरुआत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एक दीवार से की गई, जिसमें जिले भर से आये विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने दीवार में सुंदर-सुंदर कलाकृतियों के माध्यम से लोगों को शहर को साफ सुथरा रखने का संदेश दिया।

नारी स्मिता फाउंडेशन की सचिव स्मिता सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि इस दीवार प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, जिससे लोग शहर में सरकारी भवनों की दीवारों पर पान-गुटखा थूकने और अन्य प्रकार से उनको गन्दा करने से बचेंगे।

एक छात्रा ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि हम अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को आगे बढ़ा रहें हैं, जिससे हमारा शहर स्वच्छ रहे। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक प्रसून तिवारी सहित नारी स्मिता फाउंडेशन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई लोग उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार