दिल्ली में भारी बारिश से ढ़ही दीवार, पार्किंग कर्मी की मौत, दुकानदार घायल, जानिये मौसम का ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

राजधानी के सुंदर नगर इलाके में भारी बारिश के कारण एक दीवार गिर जाने से 32 साल के पार्किंग कर्मी की मृत्यु हो गयी, वहीं एक पान दुकानदार घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बारिश के कारण दीवार ढहने से पार्किंग कर्मी की मौत
बारिश के कारण दीवार ढहने से पार्किंग कर्मी की मौत


नयी दिल्ली: राजधानी के सुंदर नगर इलाके में भारी बारिश के कारण एक दीवार गिर जाने से 32 साल के पार्किंग कर्मी की मृत्यु हो गयी, वहीं एक पान दुकानदार घायल हो गया। 

पुलिस के मुताबिक, रविवार को सूचना मिली थी कि मथुरा रोड स्थित सुंदर नगर में भारी बारिश के कारण एक दीवार गिर गयी है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) राजेश देव ने कहा, ‘‘हमारी टीम मौके पर पहुंची और एक निजी जेसीबी मशीन मंगाकर दीवार का मलबा हटाना शुरू किया। दो लोगों को घायल अवस्था में निकाला गया और अस्पताल भेजा गया।’’

उन्होंने बताया कि इनमें से राकेश कुमार मिश्रा नामक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया जो बिहार के पूर्णिया जिले का निवासी था। अधिकारी के अनुसार, मीठापुर निवासी अशोक चंद मिश्रा (50) का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें | Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या, जानिये पूरी घटना

देव ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।

पुलिस के अनुसार, राकेश दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की पार्किंग में सहायक था, वहीं अशोक पान की दुकान चलाता है।










संबंधित समाचार