महराजगंज: छात्रों ने निचलौल में निकाली रैली, जनता को इस तरह बताई वोट की शक्ति

डीएन संवाददाता

निचलौल कस्बे में छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर मतदान के फायदे बताकर लोगों को जागरूक किया। पढें डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

रैली निकालते छात्र-छात्राएं
रैली निकालते छात्र-छात्राएं


निचलौल (महराजगंज): सरस्वती देवी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वोटिंग को बढ़ावा देने के लिये मतदाताओं को जागरूक करने के लिये जागरूकता रैली निकाली। इस मौके पर लोकतंत्र में मतदान के फायदे भी बताये गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उपजिलाधिकारी और सर्किल आफिसर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में "ये वोट नहीं संकल्प है, करता कायाकल्प है" आदि नारे लगाकर छात्र-छात्राओं ने नागरिकों को मतदान से होने वाले विभिन्न फायदे बताए। 

उपजिलाधिकारी बोले
एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा एवम पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरूद्ध पटेल  ने हरी झंडी दिखाकर रैली के समक्ष अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मत के रूप में हमारे पास बहुत बडी शक्ति मौजूद है, हमें इस महाशक्ति का प्रयोग जब भी चुनाव हों, घरों से बाहर निकलकर उत्सव के रूप में मनाना चाहिए। 

यह रहे मौजूद
मतदाता जागरूकता रैली में महाविद्यालय के स्टाॅफ आदित्य सिंह, ब्रजेश उपाध्याय, आशुतोष द्विवेदी, अमरजीत, संदीप, दिव्य दीपक, प्रीति तिवारी, स्नेहलता, सर्वेश तिवारी, डा0 रामदरश, विशाल कसौधन, पूनम आदि ने प्रतिभाग किया।  










संबंधित समाचार