फतेहपुर में निकाय चुनाव में 59 फीसदी वोटिंग, सबसे कम शहर में और सबसे अधिक हथगांम में

फतेहपुर जिले में 58.89 फीसदी वोटिंग रिकार्ड की गयी है। सबसे कम मतदान शहर में हुआ है जबकि सबसे अधिक हथगांम में वोटिंग दर्ज की गयी है। वोटिंग के बाद प्रत्याशियों के जीत-हार के अपने-अपने दावे और तर्क हैं।

Updated : 29 November 2017, 9:06 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले में 58.89 फीसदी वोटिंग रिकार्ड की गयी है। सबसे कम मतदान शहर में हुआ है जबकि सबसे अधिक हथगांम में वोटिंग दर्ज की गयी है। वोटिंग के बाद प्रत्याशियों के जीत-हार के अपने-अपने दावे और तर्क हैं।

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक जिले में वोटिंग प्रतिशत कुछ यूं रहा..

फ़तेहपुर नगर पालिका परिषद- 53.15%

बिंदकी नगर पालिका परिषद- 64.57%

कोड़ा जहानाबाद नगर पंचायत- 67.27%

खागा नगर पंचायत- 70.92%

हथगांम नगर पंचायत- 75.96%

किशनपुर नगर पंचायत- 70.49%

बहुआ नगर पंचायत - 62.97%

Published : 
  • 29 November 2017, 9:06 PM IST

Related News

No related posts found.