राजस्थान विधानसभा चुनाव: शाम 5 बजे तक 72.7% प्रतिशत मतदान

डीएन ब्यूरो

राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। राजस्थान विधानसभा चुनाव: शाम 5 बजे तक 72.7% प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...

वोटिंग के लिए लाइन में खड़े  मतदाता
वोटिंग के लिए लाइन में खड़े मतदाता


 जयपुर: राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। शाम 5 बजे तक यहांं 72.7 प्रतिशत वोटिंग हुई। मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच राजस्थान में वोटिंग जारी

 

राजस्थान विधानसभा के लिए मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है, लेकिन कई जगह पर मुकाबले के त्रिपक्षीय हो जाने की अटकलें लग रहीं हैं। राजस्थान में कुल 2274 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार के मुताबिक यहां 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 4 करोड़ 74 लाख 37 हजार 761 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।

राजस्थान चुनाव में सीधी टक्कर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है। EVM खराब होने की वजह से राजस्थान के धौलपुर में अभी तक वोटिंग नहीं शुरू हुई है। 










संबंधित समाचार