Site icon Hindi Dynamite News

Vote Counting in UP: यूपी के 75 जिलों की 80 सीटों के लिए 81 मतगणना केंद्र, त्रिस्तरीय सुरक्षा, विजय जुलूस प्रतिबंधित, जानिये बड़े अपडेट

लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर पूरा देश उत्साहित है। सबसे अधिक सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में अबसे चंद घंटों बाद मंगलवार सुबह लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो जायेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Vote Counting in UP: यूपी के 75 जिलों की 80 सीटों के लिए 81 मतगणना केंद्र, त्रिस्तरीय सुरक्षा, विजय जुलूस प्रतिबंधित, जानिये बड़े अपडेट

लखनऊ: देश की 18वीं लोकसभा के लिये सात चरणों में हुए मतदान के बाद अब चुनाव परिणाम की बारी है। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों समेत देश की कुल 543 सीटों के चुनाव नतीजों को लेकर जहां सियासी गलियारों का तापमान बढ़ा हुआ है वहीं देश की आम जनता भी चुनाव परिणाम को लेकर खासा उत्साहित है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है। वोट काउंटिंग सुबह 8 बजे शुरू हो जायेगी। कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य में मतगणना शुरू हो जायेगी। राज्य के 75 जिलों की 80 लोकसभा सीटों के लिये 81 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार ने जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस की। दीपक कुमार ने बताया कि सभी केंद्रों पर सीसीटीपी की निगरानी में मतगणना होगी। सभी जिलों में धारा 144 लागू है और अनावश्यक भीड़ लगाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कोई भी विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि मंगलवार को होने वाली काउटिंग को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई है। मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा रखी गई है। इनर सर्किल में जहां काउंटिंग होगी, वहां CRPF तैनात रहेगी और सभी की चेकिंग होगी।

इस दौरान महिलाओ को चेकिंग किसी भी हाल में पुरुष कर्मी नहीं करेगा। सिर्फ महिला कर्मी ही बंद एरिया में महिलाओं की चेकिंग करेंगी। सभी विभाग और मतगणना से जुड़े अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

Exit mobile version