विशाखापट्टनम: भालू के हमले से चिड़ियाघर कर्मी की मौत

डीएन ब्यूरो

इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान में सोमवार को एक हिमालयी काले भालू ने 23 वर्षीय एक रखरखाव कर्मी को मार डाला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भालू के हमले से चिड़ियाघर कर्मी की मौत
भालू के हमले से चिड़ियाघर कर्मी की मौत


विशाखापट्टनम: इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान में सोमवार को एक हिमालयी काले भालू ने 23 वर्षीय एक रखरखाव कर्मी को मार डाला।

एक अधिकारी ने बताया कि करीब 15 साल के भालू जिहवान ने बी नागेश बाबू पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: भालू ने किया पति-पत्नी पर हमला, मौके पर हुई मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वन विभाग ने बाबू के परिवार के लिए 10लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

 

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: भोपाल के प्राणी उद्यान में देश के सबसे बुजुर्ग भालू की मौत










संबंधित समाचार