विशाखापट्टनम: भालू के हमले से चिड़ियाघर कर्मी की मौत

इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान में सोमवार को एक हिमालयी काले भालू ने 23 वर्षीय एक रखरखाव कर्मी को मार डाला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 November 2023, 8:21 AM IST
google-preferred

विशाखापट्टनम: इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान में सोमवार को एक हिमालयी काले भालू ने 23 वर्षीय एक रखरखाव कर्मी को मार डाला।

एक अधिकारी ने बताया कि करीब 15 साल के भालू जिहवान ने बी नागेश बाबू पर हमला कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वन विभाग ने बाबू के परिवार के लिए 10लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।