Virat Kohli: टीम इंडिया ने कोहली को दिया गार्ड ऑफ ऑनर, कैप्टन रोहित को विराट ने लगाया गले
भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार बल्लेबाज विराट कोहली को टीम इंडिया की तरफ से एक खास सम्मान दिया गया है। टीम ने अपने पूर्व कप्टैन विराट को गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार बल्लेबाज विराट कोहली को टीम इंडिया की तरफ से एक खास सम्मान दिया गया है। क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन विराट कोहली का आज मोहाली में सबसे खास टेस्ट मैच रहा। यहां पर विराट के क्रिकेट करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला गया। विराट के इस मैच को टीम इंडिया ने बेहद खास और स्पेशल बना दिया। भारतीय टीम जब अपनी पारी खत्म होने के बाद फील्डिंग करने के लिए जब मैदान में उतरे तो टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने विराट कोहली को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
यह भी पढ़ें |
Virat Kohli New Record: विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाया नया रिकार्ड, ऐसा कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बने
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने शनिवार को तेज बल्लेबाज विराट कोहली को 100वें टेस्ट में गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मोहाली में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के दूसरे दिन जब भारत मैदान पर उतरा तो कोहली को गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए पूरी टीम एक साथ खड़ी हो गई। कोहली ने मौजूदा टेस्ट की पहली पारी में 45 रन बनाए और उन्हें लसिथ एम्बुलडेनिया ने आउट किया।
यह भी पढ़ें |
Virat- Anushka Good News: अनुष्का-विराट के घर आई खुशखबरी, माता-पिता बनें Virushka
रवींद्र जडेजा ने नाबाद 175 रनों की पारी खेली जिससे भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली पारी 574/8 पर घोषित की। दूसरे सेशन को 468/7 पर फिर से शुरू करते हुए, भारत ने अपना आठवां विकेट काफी पहले खो दिया क्योंकि विश्व फर्नांडो ने जयंत यादव (2) को वापस पवेलियन भेज दिया। हालांकि, रवींद्र जडेजा तेज गति से रन बनाते रहे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पारी के 123वें ओवर में 150 रन बनाए।