महराजगंज: ऑटो रिक्शा चालकों और नगर पालिका कर्मियों का जबरदस्त प्रदर्शन, चक्का जाम, पुलिस पर लगे ये आरोप

ऑटो रिक्शा चालकों और नगर पालिका के कर्मचारियों ने पुलिस के खिलाफ गुरूवार को जबरदस्त प्रदर्शन किया और सदर कोतवाली के सामने फरेंदा रोड को जाम कर दिया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

Updated : 16 March 2023, 3:06 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पुलिस के खिलाफ ऑटो रिक्शा चालक और नगर पालिका कर्मियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। गुस्साये प्रदर्शनकारियों ने कोतवाली के सामने महराजगंज फरेंदा मार्ग को जाम कर दिया।

ऑटो रिक्शा चालक और नगर पालिका कर्मियों का कहना है कि जब बैट्री वाले ऑटो रिक्शा सड़क पर चलते हैं तो कुछ लोगों के पास लाइसेन्स नहीं रहने पर चालान करने के बाद पुलिस द्वारा गड़ियों को सीज कर दिया जा रहा है, जो उनके हित में नहीं है। आए दिन बेवजह ऑटो रिक्शा चालकों को परेशान किया जा रहा है।

उनका कहना है कि कई बार ऐसा होता है कि सब कुछ ठीक होने के बाद भी गाड़ियों का चालान कर दिया जा रहा है और कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

उक्त मुद्दों के विरोध में ऑटो रिक्शा चालकों ने नगर पालिका कर्मचारी साथ मिल कर विरोध प्रदर्शन करते हुये कोतवाली के सामने चक्का जाम कर दिया।

Published : 
  • 16 March 2023, 3:06 PM IST

Related News

No related posts found.