रमजान के पवित्र मौके पर यरुसलम के अल-अक्सा मस्जिद में हिंसक झड़प, 100 से अधिक लोग जख्मी
रमजान के पाक महीने के बीच में यरुसलम से एक हिसंक झड़प की खबर आई है। यहां अल-अक्सा मस्जिद में इजरायली सैनिकों और फिलिस्तीनियों के बीच हिंसक झड़प हो गई है। इस झड़प में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है, ऐसे में इस्लाम का तीसरे सबसे पवित्र स्थल माने जाने वाले यरुसलम के अल-अक्सा मस्जिद से एक बड़ी हिंसा की खबर सामने आई है। यहां रमजान के बीच में शुक्रवार को घोर में इजरायली सैनिकों और फिलिस्तीनियों के बीच हिसंक झड़प हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए है। घायलों की संख्या को लेकर अलग-अलग दावे किये जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिंसा में 100 से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों में 67 फिलिस्तीनी नागरिक भी शामिल है। अभी तक इस हिंसा की वजह सामने नहीं आई है।
सभी जानते है कि यरुसलम के अल-अक्सा मस्जिद पर इजराइल अपना कब्जा मानता है। ऐसे में इजराइल की तरफ से मस्जिद में फिलिस्तीनियों के आने पर प्रतिबंध लगाया है। लेकिन रमजान के मौके पर इस प्रतिबंध को हटाया गया था। जिसके बाद शुक्रवार की सुबह कई फिलिस्तीनी लोग हजारों की संख्या में वहां नमाज पढ़ने के लिए गए। जिसके कुछ समय बाद ही मस्जिद में हिंसा हुई।
यह भी पढ़ें |
Eid ul-Fitr 2024: रोजेदारों को है चांद का इंतजार, जानिए किस समय होगा चांद का दीदार
मस्जिद में हुई इस हिंसा के कई वीडियोज को ऑनलाइन शेयर किया जा रहा है। इन वीडियो में फिलिस्तीनियों को पत्थर फेंकते हुए और इजरायली सेना को आंसू गैस के गोले फेंकते हुए देखा जा सकता है।
न्यूज एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यरुसलम के अल-अक्सा मस्जिद की देखभाल करने वाली समिति ने बताया कि शुक्रवार को सुबह होने से पहले इजराइल पुलिस ने मस्जिद के अंदर आई थी।
वहीं इजरायल कहना है कि रमजान के मौके पर मस्जिद में नमाज के लिए हजारों लोग जमा हो गए थे। ऐसे में इजरायली सेना मस्जिद में हिंसा करने के लिए रखे गए चट्टानों और पत्थरों को हटाने के लिए गई थी।
यह भी पढ़ें |
Kerala Clash: केरल में कांग्रेस और भाकपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प, 25 लोग घायल
बता दें कि यरुसलम का अल-अक्सा मस्जिद मुसलमानों के अलावा यहूदियों के लिए भी सबसे बड़ा पवित्र स्थल है। वहीं ईसाइयों के लिए भी यह स्थल बहुत ही पवित्र माना जात है। अल-अक्सा मस्जिद इजराइल और फिलिस्तीन के बीच दशकों से संघर्ष का कारण बना हुआ है।