गुजरात में ट्रक चालकों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा, पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, 23 गिरफ्तार

सड़क दुर्घटना के बाद मौके से भाग जाने (हिट एंड रन) के मामलों में कड़ी सजा के प्रावधान के खिलाफ मंगलवार को गुजरात के सूरत शहर में ट्रक चालकों का आंदोलन हिंसक हो गया और प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया, जिसके बाद 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 January 2024, 10:58 AM IST
google-preferred

सूरत: सड़क दुर्घटना के बाद मौके से भाग जाने (हिट एंड रन) के मामलों में कड़ी सजा के प्रावधान के खिलाफ मंगलवार को गुजरात के सूरत शहर में ट्रक चालकों का आंदोलन हिंसक हो गया और प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया, जिसके बाद 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (जोन-6) राजेश परमार ने बताया कि यह घटना डुमास रोड पर मगदल्ला बंदरगाह के पास हुई जब बड़ी संख्या में ट्रक चालकों ने नए कानून को वापस लेने की मांग करते हुए सड़क पर यातायात को बाधित कर दिया।

उन्होंने कहा, 'ट्रक चालकों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया और उस मार्ग से गुजरने वाली एक बस को भी रोक दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए, सूरत पुलिस की एक पीसीआर वैन मौके पर पहुंची। जैसे ही वह गाड़ी वहां पहुंची, प्रदर्शनकारियों ने एक कांस्टेबल पर हमला किया और उसके साथ मारपीट की।’’

सोशल मीडिया में प्रसारित एक वीडियो में, उग्र प्रदर्शनकारियों को एक पुलिसकर्मी का पीछा करते और उसके साथ मारपीट करते देखा जा सकता है।

परमार ने कहा कि पुलिसकर्मी पर हमले की जानकारी मिलने के बाद सूरत पुलिस की एक अन्य टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

उन्होंने कहा कि 40 लोगों की भीड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उनमें से 23 को दंगा करने और एक पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में मौके से गिरफ्तार किया गया है।

No related posts found.