पश्चिम बंगाल में हिंसा जारी, टीएमसी कार्यकर्ता को आग के हवाले करने की कोशिश, जानिये वहां की ताजा स्थिति
पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के खेजुरी में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक कार्यकर्ता को कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने कथित तौर पर आग लगाने की कोशिश की, जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के खेजुरी में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक कार्यकर्ता को कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने कथित तौर पर आग लगाने की कोशिश की, जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित की पहचान नरेंद्रनाथ माझी के रूप में हुई है, जिसका काठी के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें |
West Bengal: खड़गपुर में बिस्किट बनाने की फैक्टरी में लगी आग, जानिये पूरा अपडेट
पुलिस ने बताया कि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस ने कहा, ''मामले में जांच चल रही है। हम नहीं बता सकते हैं कि किसने किसपर हमला किया या व्यक्ति किसी दुर्घटना में झुलसा है।''
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की
स्थानीय टीएमसी नेता ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले में शामिल होने का आरोप लगाया है।