एनबीएचसी के नए एमडी और सीईओ बने विनोद कुमार, जानिये उनके बारे में
फसल कटाई बाद की सेवाएं देने वाली कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी नेशनल बल्क हैंडलिंग कॉरपोरेशन (एनबीएचसी) ने विनोद कुमार को अपना प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: फसल कटाई बाद की सेवाएं देने वाली कृषि प्रौद्योगिकी कंपनी नेशनल बल्क हैंडलिंग कॉरपोरेशन (एनबीएचसी) ने मंगलवार को विनोद कुमार को अपना प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की।
उन्होंने रमेश दोरईस्वामी से कंपनी की बागडोर संभाली है, जो अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक हितों को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी छोड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
जमा वृद्धि दर नहीं बढ़ी तो अगले साल घट जाएगी कर्ज देने की रफ्तार
प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में कुमार एनबीएचसी की कॉरपोरेट रणनीति, कारोबार विकास, प्रणाली और कंपनी में नीतियों, अंशधारक प्रबंधन, वितरण उत्कृष्टता, प्रतिभा पोषण और नेतृत्व विकास के निष्पादन और निगरानी के लिए जिम्मेदार होंगे।
कुमार के पास वित्त, लॉजिस्टिक्स और संबंधित उद्योगों का समृद्ध अनुभव है। वह 2019 में एनबीएचसी में मुख्य वित्त अधिकारी के रूप में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें |
इन्वेस्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ ने दिया इस्तीफा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट