मेघालय के ग्रामीणों ने दो बांग्लादेशी सीमा रक्षकों को खदेड़ा, BSF ने की उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग, जानिये पूरा अपडेट

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गारो हिल्स में जीरो लाइन के पास भारतीय क्षेत्र में घूमते पाए गए बांग्लादेश के दो सशस्त्र सीमा रक्षकों के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई की मांग की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 June 2023, 12:47 PM IST
google-preferred

शिलांग: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गारो हिल्स में जीरो लाइन के पास भारतीय क्षेत्र में घूमते पाए गए बांग्लादेश के दो सशस्त्र सीमा रक्षकों के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई की मांग की है। बीएसएफ के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बांग्लादेश सीमा रक्षक (बीजीबी) के दो सुरक्षाकर्मियों को बुधवार को एक गांव में घूमते हुए देखा गया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उनका पीछा किया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मेघालय फ्रंटियर के बीएसएफ प्रमुख प्रदीप कुमार ने कहा, ‘‘यह मामला कल रात हमारे संज्ञान में आया और हमने तुरंत बीजीबी अधिकारियों के समक्ष विरोध दर्ज कराया।’’

प्रदीप कुमार ने कहा, ‘‘हमारे कमांडेंट ने आज बीजीबी में अपने समकक्षों के साथ इस मामले को उठाया था। एक फ्लैग मीटिंग हुई थी और लिखित रूप में एक मजबूत विरोध दर्ज कराया गया था।’’

Published : 

No related posts found.