ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती परीक्षा 22 व 23 को दिसंबर को, ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समाज कल्याण विभाग की ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 1953 पदों पर भर्ती परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को आयोजित की जायेगी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखें कैसे करे प्रवेश पत्र डाउनलोड..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 December 2018, 4:05 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि यूपीएसएसएससी ने ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ये परीक्षा 22 और 23 नवंबर को आयोजित की जाएगी।  इसके लिए प्रदेश के 16 जिलों में 572 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

आयोग की वेबसाइट पर प्रवेशपत्र अपलोड कर दिया है। परीक्षार्थी इस लिंक पर http://upsssc.gov.in/Online_App/AdmitCard.aspx क्लिंक करके सीधे वेबसाइट पर जाये और अपना प्रवेशपत्र डाउनलोड करे।

यह परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को दो पालियों में होगी। परीक्षा के लिए प्रदेश के 16 जिलों आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, प्रयागराज, बरेली, गाजियाबाद, झांसी, गोरखपुर, कानपुर नगर, मथुरा, मुरादाबाद, सहारनपुर, लखनऊ, वाराणसी, मुजफ्फरनगर और मेरठ में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 

No related posts found.