विजयवाड़ा में शख्स की चाकू से गोदकर हत्या

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में क्रिकेट को लेकर हुई लड़ाई में एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 April 2017, 10:45 AM IST
google-preferred

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में क्रिकेट को लेकर हुई लड़ाई में एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यह घटना मंगलवार शाम को टेलीकॉम कॉलोनी में हुई।

यह भी पढ़ें: महराजगंज पीजी कालेज में जमकर बवाल, छात्रों ने किया चक्का जाम जवाब में पुलिस का लाठीचार्ज

पुलिस के मुताबिक, इंजीनियरिंग छात्र किरण कुमार कुछ बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था कि बॉल गलती से देवकी देवी नाम की महिला को जा लगी। किरण ने इसके लिए महिला से माफी भी मांगी लेकिन महिला का बेटा पी.श्रीकांत मौके पर पहुंचा और विवाद शुरू कर दिया।

विवाद इतना बढ़ गया कि श्रीकांत अपने घर पर गया और चाकू लेकर आया। उसने चाकू से किरण के सीने पर वार किए जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: लखीमपुर: सांप्रदायिकता की चपेट में आया उत्तर प्रदेश का एक शांत शहर

पुलिस ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया गया कि दोनों लड़कों में पहले से ही दुश्मनी थी। किरण कई बार श्रीकांत द्वारा तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल चलाने पर विरोध जता चुका था। (आईएएनएस)

No related posts found.