महराजगंज पीजी कालेज में जमकर बवाल, छात्रों ने किया चक्का जाम जवाब में पुलिस का लाठीचार्ज

मंगलवार दोपहर शहर के इकलौते पीजी कालेज में जमकर बवाल हुआ। छात्रों के प्रदर्शन के बीच पुलिस ने जमकर लाठियां तोड़ी।

Updated : 28 March 2017, 2:54 PM IST
google-preferred

महराजगंज: स्थानीय जवाहर लाल नेहरु स्मारक पीजी कालेज में मंगलवार का दिन अमंगलकारी रहा। परीक्षा के पहले, किताबों को जमा कराने और प्रवेश पत्र न देने को लेकर छात्र आंदोलित थे। सुबह से ही छात्र अपना शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, छात्रों ने अपनी बात कालेज प्रशासन के सामने रखी लेकिन संतोषजनक हल नही निकला, इसके बाद छात्र उग्र हो गये और दोपहर में महराजगंज-निचलौल मार्ग जाम कर दिया। जाम का नेतृत्व छात्रसंघ अध्यक्ष बलराम दूबे कर रहे थे।

छात्रों को समझाने का प्रयास करे एएसपी हरिगोविंद

जैसे ही सड़क जाम की सूचना पुलिस तक पहुंची, आनन-फानन में अपर पुलिस अधीक्षक हरिगोविंद मौके पर भारी फोर्स के साथ पहुंच गये।

कालेज गेट पर पुलिस फोर्स और छात्रों के बीच होती नोकझोंक

इसके बाद विवाद तब बढ़ा जब पुलिस के एक अधिकारी ने छात्र संघ अध्यक्ष समेत कई छात्रों को जमकर पीटा और घसीटते हुए कोतवाली लेकर चले गये।

घायल छात्रों को एंबुलेस से भेजा गया अस्पताल

छात्र नेता मैनुद्दीन पुलिसिया लाठीचार्ज में घायल हो गया है उसे अस्पताल रेफ़र किया गया है। मौके पर तनावपूर्ण शांति बनी हुई है औऱ कालेज के आस-पास भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

Published : 
  • 28 March 2017, 2:54 PM IST

Related News

No related posts found.