VIDEO:सोनौली कोतवाल पर ट्रक ड्राइवरों ने लगाए बेवजह परेशान करने का आरोप

सोनौली कोतवाल पर ट्रक ड्राइवरों से अभद्रता करने का आरोप लगाया है, पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 June 2021, 3:48 PM IST
google-preferred

सोनौली(महराजगंज): भारत नेपाल की सोनौली सीमा से बुधवार को नेपाल जा रहे ट्रको का सभी कागजात होने के बावजूद बेवजह परेशान करने का आरोप ट्रक ड्राइवरों ने सोनौली कोतवाल दिनेश कुमार तिवारी पर लगाया है,

बुधवार को दर्जन भर ट्रक ड्राइवरों ने रोड पर हंगामा किया,वीडियो में ट्रक ड्राइवरों ने सोनौली कोतवाल दिनेश तिवारी पर आरोप लगाया कि नेपाल जाने के लिए उनके पास टोकन समेत सभी कागजात दुरुस्त है,और कतार में लाइन लगाकर ट्रकों को लेकर आ रहे थे

बावजूद अकारण ही कोतवाल ट्रक ड्राइवरों से उनके कागजात ले लिए और कारण पूछने पर अभद्रता भी किए और कोतवाली आने को कहा,इस पर ट्रक चालक आक्रोशित हो गए,एसबीआई बैंक के पास सोनौली कोतवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया,

सूचना पर मौके पर पहुंचे सोनौली चौकी इंचार्ज ने चालकों को समझाकर बुझाकर मामले को शांत कराया और ट्रक के कागजात वापस कराए,

मामले में कोतवाल दिनेश कुमार तिवारी का कहना है यातायात नियमों की जांच की जा रही थी

Published : 

No related posts found.