Uttar Pradesh: खेल छात्रावास के वार्डेन का मालिश करवाने का वीडियो वायरल, जांच के लिए टीम गठित
उत्तर प्रदेश के देवरिया में क्रिकेट कोच का प्रशिक्षु खिलाड़ी से मालिश कराते तथाकथित वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जांच के लिये एक जांच समिति का गठन किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में क्रिकेट कोच का प्रशिक्षु खिलाड़ी से मालिश कराते तथाकथित वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जांच के लिये एक जांच समिति का गठन किया है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जिलाधिकारी सिंह ने रविंद्र किशोर शाही स्टेडियम, देवरिया के छात्रावास में क्रिकेट कोच अब्दुल अहद द्वारा तथाकथित खिलाड़ी/प्रशिक्षु से मालिश कराये जाने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर की अध्यक्षता में त्रिसदस्यीय जाँच समिति का गठन किया है।
यह भी पढ़ें |
UP से बड़ी खबर..CM योगी ने एक झटके में 8 जिलाधिकारियों को हटाया, ब्यूरोक्रेसी में खलबली, जानिये क्या है मामला
यह समिति तीन दिनों के भीतर प्रकरण से संबंधित सभी पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। समिति में सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सदस्य नामित किए गए है।
उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: हवाई चप्पल पहने व गमछा ओढे धान खरीद केंद्र पहुंचे डीएम, की ताबड़तोड़ छापेमारी, जानिये पूरा वाकया