उत्तर प्रदेश: दलित समाज को कथित रूप से अपमानित करने वाला वीडियो वायरल, मामला दर्ज
ईकोटेक- प्रथम थाना पुलिस ने भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ दलितों का अपमान करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा हे जिसमें उसे दलित समाज के प्रति कथित रूप से अपमानजनक शब्दों का उपयोग करते सुना जा सकता है।
नोएडा: ईकोटेक- प्रथम थाना पुलिस ने भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ दलितों का अपमान करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा हे जिसमें उसे दलित समाज के प्रति कथित रूप से अपमानजनक शब्दों का उपयोग करते सुना जा सकता है।
ईकोटेक- प्रथम थाने की प्रभारी सरिता मलिक ने बुधवार को बताया कि भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अमित आजाद ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि आकाश भाटी उर्फ भोलू भाटी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह ऐसे शब्दों का उपयोग कर रहा है जिनसे दलित समाज का घोर अपमान हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
‘पार्ट टाइम’ नौकरी के नाम पर युवतियों से 1.95 लाख रुपये की ठगी, एक आरोपी पकड़ा गया
उन्होंने बताया कि तहरीर के अनुसार, इससे दलित समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Fraud In UP: प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने किया मामला दर्ज