

जिम्बाब्वे के उपराष्ट्रपति कॉन्स्टैंटिनो चिवेंगा बुधवार को भारत पहुंचे जहां वे सीआईआई-एक्जिम बैंक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: जिम्बाब्वे के उपराष्ट्रपति कॉन्स्टैंटिनो चिवेंगा बुधवार को भारत पहुंचे जहां वे सीआईआई-एक्जिम बैंक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘ जिम्बाब्वे के उपराष्ट्रपति कॉन्स्टैंटिनो चिवेंगा का सीआईआई-एक्जिम बैंक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए नयी दिल्ली पहुंचने पर गर्मजोशी भरा स्वागत।’’
उन्होंने कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के विकास गठजोड़, कारोबार एवं आर्थिक संबंधों को मजबूती मिलेगी।
गौरतलब है कि 18वें सीआईआई-एक्जिम बैंक सम्मेलन का आयोजन नयी दिल्ली में 14 से 16 जून के बीच किया जा रहा है।
No related posts found.