Vastu Tips by Rani Tibrewal: घर का रसोई घर किस दिशा में होना चाहिये?

डाइनामाइट न्यूज़ के आज के अंक में हम आपको बता रहे हैं कि आपके घर में किचन किस जगह होना चाहिये। पूरी खबर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 June 2020, 6:05 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: घर में किचन से संबंधित महत्वपूर्ण बातें वास्तु के लिहाज से

1.    किचन दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिये, नहीं तो घर में लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनी रहेगी
2.    पूरब दिशा में मुंह करके खाना बनाना चाहिये
3.    किचन के अंदर मंदिर नहीं स्थापित करना चाहिये

यदि हम इन बातों का ध्यान रखेंगे तो घर में तरक्की ही तरक्की होगी। 

Published :