UP: मातम में बदली दिवाली, वाराणसी में आतिशबाजी के दौरान हर्ष फायरिंग में युवक की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में हर्ष फायरिंग की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वाराणसी में दिवाली की रात आतिशबाजी के दौरान हर्ष फायरिंग के कारण एक युवक की जान चली गई। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

हर्ष फायरिंग ने ली युवक की जान (फाइल फोटो)
हर्ष फायरिंग ने ली युवक की जान (फाइल फोटो)


वाराणसी: उत्तर प्रदेश में जानलेवा हर्ष फायरिंग की एक और घटना सामने आयी है। दिवाली की रात आतिशबाजी के दौरान हर्ष फायरिंग के कारण एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक के पिता ने चार युवकों पर लूट, हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। युवक की मौत के कारण पीडित परिवार के घर दिवाली पर मातम पसर गया। 

हर्ष फायरिंग की यह घटना सिगरा थानांतर्गत पिशाचमोचन क्षेत्र में गुरूवार की रात हुई। यहां पिशाचमोचन क्षेत्र स्थित छेदी लाल पार्क में कुछ युवक आतिशबाजी कर रहे थे। इसी दौरान यहां हर्ष फायरिंग की कई। हर्ष फायरिंग के दौरान चंदन उर्फ अमन श्रीवास्तव (30) नामक युवक पर गोली लग गई। घटना के बाद युवक को बीएचयू ट्रामा सेन्टर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।  

मृतक युवक चन्दन उर्फ़ अमन श्रीवास्तव के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर दो अन्य दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। सिगरा पुलिस को उनके पास से दो अवैध पिस्टल भी बरामद हुई है। वहीं मृतक के पिता ने चार युवकों पर लूट, हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। 










संबंधित समाचार