पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर महिला ने बस में लगाई आग, मचा हाहाकार, देखें वीडियो..

डीएन संवाददाता

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में अलग पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर एक महिला ने पेट्रोल डालकर वॉल्वो बस को आग लगा दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट



वाराणसी: अलग पूर्वांचल राज्य बनाये जाने की मांग को लेकर यहां एक महिला ने वॉल्वो एसी बस में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बस को आग लगाने से पहले महिला ने बस में बैठी कुछ सवारियों को नीचे उतारा। सावारियों के नीचे उतरने के बाद महिला ने बस को आग लगा दी। कैंट रोडवेज बस स्टेशन पर लखनऊ जा रही वॉल्वो बस के धूं-धूं कर जलने से वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस मामले में आग लगाने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला का कहना है कि वह यूपी से अलग करके पूर्वांचल राज्य बनाये जाने समेत कई समस्याओं को लेकर पीएम मोदी से मिलने का प्रयास कर रही है लेकिन पुलिस प्रशासन उसे नहीं मिलने देता है। उसे कई बार नजरबंद करने का भी प्रयास किया गया, ताकि वह पीएम से न मिल सके।

महिला द्वारा बस को आग लगाने से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बस में लगी आग को बुझाया। यह वाल्वो बस (यूपी 32 डीएन 0184) लखनऊ जाने वाली थी, जिसमें कुछ सवारी भी बैठे थे लेकिन महिला ने आग लगाने से पहले सवारियों को जबरन नीचे उतार दिया था।
 










संबंधित समाचार