वाराणसी: BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल में लगाया गया अत्याधुनिक सोलर थर्मल पावर प्लांट, जानें क्या है खास..

डीएन ब्यूरो

वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल में जर्मनी के सहयोग से अत्याधुनिक सोलर थर्मल पावर प्लांट लगाया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें इस सोलर थर्मल पावर प्लांट की खासियत..



वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल में जर्मनी के सहयोग से अत्याधुनिक सोलर थर्मल पावर प्लांट लगाय गया है। जर्मनी के सहयोग से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश के 5 शहरों में यह प्रोजेक्ट लगाया गया है, जिसमें पहला कोयंबटूर, दूसरा वाराणसी, तीसरा चंडीगढ़, चौथा शिलांग, पाचवां अहमदनगर पुणे है।

इस सोलर थर्मल पावर प्लांट की खासियत यह है कि यह सोलर पैनल अत्याधुनिक है जिसमें एनर्जी के साथ साथ पानी गर्म करने का यंत्र भी लगाया गया है। वाराणसी के सर सुंदरलाल हॉस्पिटल के एमएस ऑफिस के ऊपर लगे इस पावर प्लांट में 18 किलो वाट बिजली उत्पादन के साथ साथ 3000 लीटर के लगभग पानी भी गर्म करने की क्षमता है।

 

इस पूरे संयंत्र के बारे में डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए जर्मन डेवलपमेंट कारपोरेशन के सुधांशु मिश्रा ने कहा कि अभी इस तरह की तकनीक केवल यूरोप में ही प्रयोग में लाई जा रही है। पहली बार जर्मनी के सहयोग से इसे भारत में लाया गया है। इस पावर प्लांट की कीमत 45 लाख बताया जा रहा है। सुधांशु मिश्रा ने कहा कि जर्मन डेवलपमेंट कारपोरेशन ने जर्मन सरकार के सहयोग से 75 फसदी सब्सिडी पर यह प्लांट बीएचयू परिसर में लगाया है जिसका 25 प्रतिशत बीएचयू प्रशासन ने वहन किया है।










संबंधित समाचार