वाराणसी: क्राइम ब्रांच ने खंगाला सेतु निगम का ऑफिस, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

डीएन संवाददाता

वाराणसी फ्लाईओवर हादसे के बाद जांच और पूछताछ का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज क्राइम ब्रांच की टीम जांच के लिये यूपी सेतु निगम के ऑफिस पहुंची। निलंबित चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एचसी तिवारी की अब गिरप्तारी की संभावना बढ़ गयी है। पूरी खबर..



वाराणसी: फ्लाईओवर हादसे के बाद जांच के लिये आज क्राइम ब्रांच की टीम यूपी सेतु निगम के ऑफिस पहुंची, जहां इस मामले में निलंबित चल रहे चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एचसी तिवारी को सामने बैठाकर टीम ने पूछताछ की। क्राइम ब्रांच की टीम ने तिवारी से जरूरी सवाल पूछे और कागजात भी मांगे।

यह भी पढ़ें: वाराणसी पुल हादसा: चीफ मैनेजर सहित चार सस्पेंड, तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित

क्राइम ब्रांच की टीम के पूछताछ के बाद यूपी स्टेट ब्रिज कॉर्पोरेशन के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर तिवारी की इस मामले में अब गिरप्तारी की संभावनाएं बढ़ गयी है। 

एचसी तिवारी से पूछताछ करती क्राइम ब्रांच की टीम

यह भी पढ़ें: वाराणसी पुल हादसे में मृतकों व घायलों की सूची डाइनामाइट न्यूज़ पर

फ्लाईओवर के निर्माण में लापरवाही बरतने के आरोप में तिवारी के अलावा सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक केआर सूदन, सहायक अभियंता राजेश सिंह व अवर अभियंता लाल चंद को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया है। 










संबंधित समाचार