वाराणसी: मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना-प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने वाराणसी के शास्त्री घाट पुल पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने सरकार पर वादा खिलाफी का भी आरोप लगाया। पूरी खबर..

धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्री
धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्री


वाराणसी: शास्त्री घाट पुल पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में काफी गुस्सा दिखा। 

यह भी पढ़ें | वाराणसी: बैंक अधिकारियों का प्रदर्शन दूसरे दिन जारी, पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी

धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्री

बता दें कि इसके पहले भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपनी इसी मांग को लेकर धरने पर बैठ चुकी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार से लिखित मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था लेकिन अब तक मानदेय नहीं बढ़ा। 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: आंगनबाड़ी सहायिकाओं का अनिश्चत कालीन धरना-प्रदर्शन

धरने पर बैठे आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि सरकार के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की धैर्य की परीक्षा न लें और जल्द ही उनका मानदेय बढ़ाया जाये। 










संबंधित समाचार