UP Police: कमिश्नर की सख्त कार्रवाई से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी निलंबित, जानिये पूरा मामला

वाराणसी पुलिस के कमिश्नर ए सतीश गणेश की सख्त कार्रवाई से पुलिस विभाग में भारी हड़कंप मच गया है। यहां लगभग डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मियों को एक साथ निलंबित कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये आखिर क्या है पूरा मामला

Updated : 9 July 2021, 12:26 PM IST
google-preferred

वाराणसी: पुलिस के कमिश्नर ए सतीश गणेश की सख्त कार्रवाई केबाद पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। कानून व्यवस्था में सुधार लाने में जुटे वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने 9 थानों के 16 पुलिस कर्मियों को एक साथ निलंबित कर दिया है। पुलिस कमिश्नर की यह बड़ी कार्रवाई माना जा रही है, जिससे विभाग के अन्य पुलिस कर्मियों में भी बड़ी हलचल देखी जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक कमिश्नर सतीश गणेश ने जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की बड़ी कार्रवाई की है, उन्हें कार्यो में लापरवाही और ड्यूटी के दौरान लंबे समय से गैरहाजिर पाया गया। कमिश्नर ए सतीश गणेश पिछले कुछ दिनों से लॉ एंड ऑर्डर को सुधारने में जुटे हुए हैं। इसके लिये थानों से लेकर पुलिस चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मियों को अपराध नियंत्रण के लिए क्षेत्र में सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए।  

बताया जाता है कि कानून व्यस्था को लेकर कई गई विभिन्न बैठकों में पुलिस कमिश्नर ने पाया कि विभिन्न थानों पर तैनात आरक्षी व मुख्य आरक्षी बिना बताये ड्यूटी से गायब रहते हैं। ऐसे लापरवाह पुलिसकर्मियो की लिस्ट बनाई गई, जिसमें 16 पुलिस कर्मियों विभिन्न मौकों पर ड्यूटी से गैरहाजिर और काम में लापरवाह पाया गया। कई आंकलन के बाद ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें एक साथ उन्हें निलंबित कर दिया गया है। 

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के मुताबिक निलंबित किये गये पुलिसकर्मी पिछले 15 दिनों से ज्यादा समय से ड्यूटी से गायब पाये गये। ऐसे पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के लिये न तो किसी को सूचित किया और न ही इसका वाजिब कारण बताया। कार्य में लापरवाही और गैरहाजिरी रहने पर उन्हें निलंबित किया गया। 

जिन थानों के पुलिस कर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी हैं, उनमें बनारस के कुल 9 थाने शामिल हैं। जिनमें ट्रैफिक, ज्ञानवापी सुरक्षा, अभिसूचना के एक पुलिस कर्मी शामिल हैं। इसके अलावा आदमपुर, लंका, भेलुपर, दशाश्वमेघ, कैंट, कोतवाली, आदमपुर, मंडुआडीह के अलावा ट्रैफिक, अभिसूचना में तैनात पुलिस कर्मी शामिल हैं। ये सभी आरक्षी या मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात थे। 
 

Published : 
  • 9 July 2021, 12:26 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement