फिलीपींस में सैन्य चौकी पर वैन में जबरदस्त विस्फोट से 10 लोगों की मौत, कई घायल

फिलीपींस के आतंकवादी संगठन अबू सैयाफ के गढ़ बैसिलन में एक कार में जबरदस्त विस्फोट में कम से कम दस लोग मारे गये जबकि कई लोग घायल हो गये है। मारे गये लोगों में एक सैनिक और कुछ लड़ाके भी शामिल है। पूरी खबर..

Updated : 31 July 2018, 11:27 AM IST
google-preferred

मनीला: फिलीपींस के आतंकवादी संगठन अबू सैयाफ के गढ़ बैसिलन में एक कार में जबरदस्त विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गये, जबकि कई लोग घायल हो गये। इस विस्फोट में एक सैनिक, पांच लड़ाके, एक महिला और उसका बच्चा भी मारा गया। घायलों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।

यह विस्फोट अशांत द्वीप बैसिलन में एक सैन्य चौकी पर मंगलवार सुबह एक वैन के भीतर हुआ। अब तक यह पता नहीं चल सका है कि हमले में किसे निशाना बनाया गया था।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इलाके के स्काउट रेंजर यूनिट के कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल मोन अल्मोदोवार ने बताया कि सैन्य चौकी पर सुरक्षा बलों ने वैन रोककर उसके चालक से बातचीत की थी और उसके कुछ ही पल बाद वैन में विस्फोट हो गया। 

बैसिलन के गवर्नर जिम सलमान ने बताया कि उन्हें रिपोर्ट मिली है कि इस विस्फोट के पीछे अबू सैयाफ का हाथ है लेकिन उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी। 

गौरतलब है कि फिलीपींस और पश्चिमी देशों के नागरिक अबू सैयाफ के नियंत्रण के कारण बैसिलन से दूर ही रहते हैं। यहां आतंकवादी संगठन और सुरक्षा बलों के बीच अक्सर भीषण मुठभेड़ भी होती रहती है। 

Published : 
  • 31 July 2018, 11:27 AM IST

Related News

No related posts found.