Vaishno Devi: सीधी फ्लाइट से वैष्णो देवी यात्रा हुई और भी आसान, अब बिना लंबी छुट्टी के करें दर्शन

गाजियाबाद से वैष्णो देवी तक सीधी फ्लाइट शुरू हो चुकी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2025, 6:11 PM IST

गाजियाबाद: अगर आप भी वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन करने की योजना बना रहे हैं, तो अब आपको लंबी छुट्टियों की जरूरत नहीं पड़ेगी। गाजियाबाद से वैष्णो देवी तक सीधी फ्लाइट शुरू हो चुकी है। जिससे यात्रा का समय बहुत कम हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस नई फ्लाइट सेवा की शुरुआत से भक्तों के लिए यात्रा और भी सुविधाजनक हो गई है और अब वे अपनी फैमिली के साथ आसानी से बिना किसी तनाव के वैष्णो देवी के दरबार पहुंच सकते हैं।

यात्रा और भी आसान

इस फ्लाइट सेवा की शुरुआत से अब गाजियाबाद से केवल कुछ घंटों में जम्मू पहुंचकर वैष्णो देवी के दर्शन किए जा सकते हैं। पहले भक्तों को दिल्ली से जम्मू के लिए फ्लाइट लेनी पड़ती थी, फिर वहां से जम्मू से कटरा तक की यात्रा करनी पड़ती थी, लेकिन अब सीधी फ्लाइट से यह यात्रा और भी आसान हो गई है। 

सीधी फ्लाइट की सुविधा का फायदा

गाजियाबाद से वैष्णो देवी तक की सीधी फ्लाइट की सुविधा का फायदा यह है कि अब भक्तों को लंबी यात्रा और ट्रांजिट के दौरान होने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा यह फ्लाइट सेवा पूरी तरह से सुरक्षित और आरामदायक है। जिससे यात्री अपने परिवार के साथ बिना किसी चिंता के यात्रा कर सकते हैं। 

लंबी छुट्टी की आवश्यकता नहीं

वैष्णो देवी यात्रा के लिए अब किसी प्रकार की लंबी छुट्टी की आवश्यकता नहीं है। इस फ्लाइट सेवा से लोग दिन में आराम से यात्रा कर सकते हैं और वापस उसी दिन गाजियाबाद लौट सकते हैं। खासकर कामकाजी लोग और छोटे बच्चों वाले परिवारों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है क्योंकि वे यात्रा के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाते थे। अब लोग अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालकर, बिना किसी दिक्कत के वैष्णो देवी के दरबार में पूजा-अर्चना कर सकते हैं। 

Published : 
  • 27 March 2025, 6:11 PM IST