UP गई Uttarakhand पुलिस को गांववालों ने पीटा, हथियार छीनकर बदमाश फरार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने उत्तर प्रदेश गई उत्तराखंड पुलिस की वहां कुछ गांव वालों ने पिटाई कर दी। मारपीट का फायदा उठाकर बदमाश पुलिस से हथियार छीनकर फरार हो गया। जानिये पूरा मामला

पीलीभीत के माधोटांडा थाना क्षेत्र की घटना
पीलीभीत के माधोटांडा थाना क्षेत्र की घटना


लखनऊ: एक हत्यारोपित बदमाश की गिरफ्तारी के लिये उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश पहुंची पुलिस टीम पर वहां गांव वालों द्वारा हमला किया गया। यूपी के कुछ ग्रामीणों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की जमकर पिटाई की गई। इस बीच बदमाश ने मारपीट का फायदा उठाते हुए उत्तराखंड पुलिस से हथियार छीन लिये और फरार हो गया। घटना के सामने आने के बाद अब यूपी की स्थानीय पुलिस फरार बदमाश और आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।

उत्तराखंड पुलिस के साथ मारपीट की यह घटना पीलीभीत के माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव कटकवारा गांव में हुई। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात उत्तरखंड के उधमसिंहनगर जनपद की नानकमत्ता थाना पुलिस की एक टीम ने इस गांव में एक हत्यारोपित को पकड़ने के लिए दबिश दी। हत्यारोपित बदमाश 2018 से फरार चल रहा है। बदमाश पर इनाम भी घोषित है। एक मुखबिर की सूचना पर कटकवारा गांव में पहुंची पुलिस ने दबिश देकर फरार बदमाश को पकड़ा। पकड़े जाने के बाद बदमाश ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर गांव में उसके दोस्त और जाने वाले मौके पर पहुंच गये।

बताया जाता है कि हत्यारोपित इनामी बदमाश को पुलिस के कब्जे में देखकर वहां पहुंचे लोग भड़क गये और पुलिस से मारपीट करने लगे। बदमाश के कुछ दोस्तों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और पुलिस टीम की पिटाई कर दी। इस बीच मारपीट का फायदा उठाकर इनामी बदमाश ने पुलिस टीम से सरकारी राइफल भी छीन ली और मौके से फरार हो गया, जिसके बाद उसके अन्य साथी भी भाग निकले।

शनिवार सुबह पूरी घटना सामने आने के बाद उत्तराखंड पुलिस अब  वहां की स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर फरार आरोपियों समेत मारपीट करने वालों की तलाश में जुट गई है। हत्यारोपित बदमाश के खिलाफ 2018 में पत्नी की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था, तबसे वह फरार चल रहा है।










संबंधित समाचार