Uttarakhand: पौड़ी में पूर्वी नयार नदी के तेज बहाव में बहीं दो युवतियां

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के सतपुली में सोमवार को पूर्वी नयार नदी में नहाने गयीं दो युवतियां पानी के तेज बहाव के साथ बह गयीं । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पूर्वी नयार नदी के तेज बहाव में दो युवतियां बहीं
पूर्वी नयार नदी के तेज बहाव में दो युवतियां बहीं


सतपुली: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के सतपुली में सोमवार को पूर्वी नयार नदी में नहाने गयीं दो युवतियां पानी के तेज बहाव के साथ बह गयीं ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सतपुली के उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि सुबह छह बजे के करीब ये युवतियां सतपुली—दुधारखाल मोटर मार्ग पर सतपुली से एक किलोमीटर दूर स्थित दंगलेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए घर से निकलीं ।

उन्होंने कहा कि मंदिर जाने से पहले दोनों युवतियां नहाने के लिए पूर्वी नयार नदी में उतरीं लेकिन पैर फिसल जाने से वे पानी के तेज बहाव में बह गयीं ।

हादसे की खबर मिलते ही राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के कर्मी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे । वहां मौजूद चार स्थानीय युवा तैराक उनकी तलाश में नदी में कूदे लेकिन घटनास्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर सतपुली के मुख्य पुल के निकट उन्हें दोनों युवतियों के शव मिले ।

मृत युवतियों की पहचान सतपुली के ओडलसैन गांव की रहने वाली रूबी उर्फ सरोज रावत (24) और द्वारीखाल क्षेत्र के चौलुसैन गांव की निवासी अदिति उर्फ सोनी (15) के रूप में हुई है । अदिति अपने नाना के घर ओडलसैन आयी हुई थी ।










संबंधित समाचार