Uttarakhand: जिम कार्बेट में पार्टी कर रहे थे तीन दोस्त, घात लगाये टाइगर ने एक को अपना शिकार बना डाला

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के जिम कार्बेट नेशनल पार्क एरिया में पार्टी कर रहे 3 दोस्तों में एक पर बाघ ने हमला बोला। बाघ उसे जंगल में खींचकर ले गया और अपना निवाला बना डाला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

टाइगर ने एक को अपना निवाला बना डाला
टाइगर ने एक को अपना निवाला बना डाला


रामनगर: उत्तराखंड के  जिम कार्बेट नेशनल पार्क एरिया में पार्टी कर रहे 3 दोस्तों पर अचानक बाघ ने हमला बोल दिया। प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्टी के दौरान शराब पी रहे तीन युवकों में से एक को टाइगर ने खींचा और जंगल में ले जाकर अपना निवाला बना डाला। काफी खोजबीन के बाद सोमवार सुबह टाइगर का शिकार बने युवक की क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया।

जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात भी 3 दोस्त जिम कॉर्बेट के प्रतिबंधित इलाके में बैठकर शराब पी रहे थे, तभी घात लगाकर वहां बैठे बाघ ने उनमें से एक पर हमला बोल दिया। बाघ युवक को जंगलों में खींच ले गया। दो युवक बाल-बाल बच गये। बाघ द्वारा ले जाये गये युवक की काफी खोजबीन की गई लेकिन दो दिन उसका कोई पता न चल सका।  

वन विभाग और प्रशासन के काफी सर्च अभियान के दौरान आखिरकार सोमवार को युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान रामनगर के ही रहने वाले नफीस के रूप में हुई है।

वन विभाग के अनुसार, अब तक इस पूरे इलाके में एक दर्जन से अधिक लोगों को बाघ अपना शिकार बना चुका है। कॉर्बेट नेशनल पार्क, रामनगर वन प्रभाग इस पूरे क्षेत्र में आदमखोर टाइगर की खोज कर रहा है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी। 

वन विभाग द्वारा कई जिम कॉर्बेट के कई एरिया में घूमने-फिरने और रुकने पर प्रतिबंधित भी लगा रखा है लेकिन प्रतिबंध के बावजूद भी लोग यहां रुकते हैं और बैठकर पार्टियां तक करते है, जो जानलेवा साबित हो रहा है










संबंधित समाचार