Uttarakhand Road Accident: देहरादून में भीषण सड़क हादसा, 3 छात्राओं समेत 6 स्टूडेंट्स की मौत

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन छात्रों की मौत हो गई। मृतकों में तीन लड़कियां भी शामिल हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 November 2024, 1:38 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड की राजझानी देहरादून में मंगलवार तड़के दो से तीन बजे एक भीषण बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक इनोवा कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई। मृतकों में तीन लड़कियां भी शामिल हैं। मृतकों में उत्तराखंड और हिमाचल के छात्र शामिल हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह सड़क हादसा देहरादून शहर के ओएनजीसी चौक के पास हुआ। ट्रक और इनोवा कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। एक गंभीर रुप से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। 

कार हुयी चकनाचूर 

जानकारी के मुताबिक मृतकों में तीन लड़के और तीन लड़किया हैं। इसमें पांच देहरादून और एक चंबा (हिमाचल) का रहने वाला छात्र शामिल है। घायल छात्र देहरादून का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतकों में सभी युवक-युवतियां 19 से 24 वर्ष के बीच की आयु के हैं।

इस भीषण सड़क हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Published : 
  • 12 November 2024, 1:38 PM IST

Advertisement
Advertisement