उत्तराखंड: ऊधमसिंह नगर में बंदरों को जहर देकर मारने के आरोप में नौ गिरफ्तार

ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में आम के बगीचे में उत्पात मचाने वाले बंदरों को कथित रूप से जहर देकर मारने के आरोप में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Updated : 21 June 2023, 7:43 AM IST
google-preferred

काशीपुर: ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में आम के बगीचे में उत्पात मचाने वाले बंदरों को कथित रूप से जहर देकर मारने के आरोप में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि जैतपुर घोसी गांव में स्थित बगीचे की देखरेख करने वाले इन आरोपियों पर भारतीय दंड विधान की धारा 295(क) तथा 11(ठ) पशु क्रूरता अधिनियम एवं 9/51 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि बंदरों को जहर देकर मारने की शिकायत मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो लोगों की काफी भीड़ एकत्रित थी। पुलिस ने जब आम के पेड़ों व झाड़ियों में तलाश की तो सात बंदरों के अवशेष बरामद हुए।

अधिकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दुन्का गांव निवासी छोटे खां, इमरान, अफजाल, अनवार, इकरार शाह, नदीम, मुबारिक, मोहम्मद तथा चचैट गांव के रहने वाले इमामुद्दीन के रूप में हुई है। सभी आरोपियों को विधिक कार्रवाई के बाद अदालत ने जेल भेज दिया।

पुलिस द्वारा इनका आपराधिक इतिहास भी देखा जा रहा है।

 

Published : 
  • 21 June 2023, 7:43 AM IST

Related News

No related posts found.