Uniform Civil Code: उत्तराखंड में यूसीसी मसौदा समिति का कार्यकाल और चार महीने के लिए बढ़ा, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के लिए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का मसौदा तैयार करने के वास्ते गठित समिति का कार्यकाल और चार महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुष्कर सिंह धामी, सीएम, उत्तराखंड
पुष्कर सिंह धामी, सीएम, उत्तराखंड


देहरादून: उत्तराखंड के लिए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का मसौदा तैयार करने के वास्ते गठित समिति का कार्यकाल और चार महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह तीसरी बार है जब समिति का कार्यकाल बढ़ाया गया है। इसका कार्यकाल 27 सितंबर को समाप्त हो रहा है। समिति का कार्यकाल बढ़ाने का आदेश अतिरिक्त मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शुक्रवार को जारी किया।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand Politics: पुष्कर सिंह धामी ने ली उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री की शपथ, इन मंत्रियों ने भी ली शपथ

समिति की अध्यक्षता उच्चतम न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई कर रही हैं। इसका गठन 27 मई 2022 को किया गया था और उसे यूसीसी का मसौदा इस साल के जून में सौंपना था।

पिछले साल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में यूसीसी को लागू करना सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का सबसे बड़ा चुनावी वादा था। लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहली ही मंत्रिमंडल बैठक में यूसीसी मसौदा समिति गठित करने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड में नौकरशाही बेलगाम, CM धामी के संज्ञान में आया मामला, इस पत्र को पढ़कर जानिये सारा मामला










संबंधित समाचार