Uttarakhand: चमोली में गमगीन माहौले के बीच करंट हादसे के मृतकों का अलकनंदा के तट पर अंतिम संस्कार
उत्तराखंड के चमोली में हुए करंट हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की अलकनंदा के तट पर बृहस्पतिवार को अंत्येष्टि की गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
गोपेश्वर: उत्तराखंड के चमोली में हुए करंट हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की अलकनंदा के तट पर बृहस्पतिवार को अंत्येष्टि की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे का शिकार हुए हरमनी,रांगतौली और रोपा गांवों के 12 लोगों का पारंपरिक घाटों पर बेहद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
कुहेड़ और बाजपुर गांव के समीप स्थित श्मशान घाटों पर आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग मृतकों को अंतिम विदाई देने आए।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: चमोली में भूस्खलन में गिरा मकान, 2 की मौत, 5 घायल
हादसे में मारे गए मल शोधन संयंत्र (एसटीपी) में कार्यरत एवं हरमनी गांव के रहने वाले गणेश लाल, उसके भाई दीपू कुमार और उनके पिता महेंद्र लाल को मुखाग्नि उनके छोटे भाई मनीष ने दी। होम गार्ड मुकुंदी राम और गोपाल का दाह संस्कार उनके पुत्रों ने किया ।
हादसे में मारे गए पुलिस उप निरीक्षक प्रदीप रावत सहित अन्य चार का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांवों में किया गया ।
इस हादसे के मद्देनजर शोक में चमोली समेत आसपास के इलाकों में बाजार तथा अन्य व्यावसायिक गतिविधियां भी बंद रही ।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: चमोली थाने में हुई तैनाती, अगले दिन करंट हादसे में मौत, पढ़िये पुलिस सब इंस्पेक्टर की ये दर्द भरी कहानी
चमोली कस्बे में अलकनंदा नदी के किनारे ‘नमामि गंगे’ परियोजना के तहत बने (एसटीपी) में बुधवार को करंट फैलने से 16 व्यक्तियों की मौत हो गयी थी जबकि 11 अन्य घायल हो गए थे।