

देहरादून के राजपुर क्षेत्र में एक आदमखोर तेंदुए ने तीन वर्षीय एक बच्चे को अपना शिकार बना लिया। देहरादून से सटे इलाके में इस प्रकार की संभवत: यह पहली घटना है । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
देहरादून: देहरादून के राजपुर क्षेत्र में एक आदमखोर तेंदुए ने तीन वर्षीय एक बच्चे को अपना शिकार बना लिया। देहरादून से सटे इलाके में इस प्रकार की संभवत: यह पहली घटना है ।
एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात यह घटना सींगली गांव में तब हुई जब अयांश दीमन (तीन) अपने घर के आंगन में खड़ा था । तेंदुए ने अचानक अयांश पर हमला किया और फुर्ती से उसे उठा ले गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि तेंदुए को अयांश को उठाकर ले जाते देख उसकी मां चिल्लाई जिसकी आवाज सुनकर मौके पर परिजन तथा अन्य गांव वाले इकटठा हो गए ।
सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और रात भर उसकी खोज के लिए अभियान चलाया गया ।
अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह गांव के पास एक गडढे से अयांश का अधखाया शव बरामद हुआ ।
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने वन अधिकारियों से तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग की है ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान तथा उससे सटे आबादी क्षेत्रों में तेंदुए घूमते दिखाई दे जाते हैं लेकिन संभवत: घर से बच्चे को उठाकर ले जाने का यह पहला मामला है ।
No related posts found.